![गोवा में राज्यपाल ने हमें रविवार को नहीं बुलाया: दिग्विजय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/514b1982dd1ea68dbc96cfc6a32748a5.jpg)
गोवा में राज्यपाल ने हमें रविवार को नहीं बुलाया: दिग्विजय
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि पार्टी ने रविवार को दावा पेश करने के लिए समय मांगते हुए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिंह को एक पत्र दिया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाया ही नहीं।