![रिजर्व बैंक के नए प्रमुख की घोषणा संसद के मानसून सत्र से पहले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fe100b5dd4aaf624af266c2cfe56caa9.jpg)
रिजर्व बैंक के नए प्रमुख की घोषणा संसद के मानसून सत्र से पहले
रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की नियुक्ति अगले महीने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले हो सकती है और इस मामले में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन प्रमुख संभावित उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं।