![ग्रीनपीस पर पंजीकरण रद्द होने का खतरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a50fa6ab2af0128bc04ddf5fbc6d32f.jpg)
ग्रीनपीस पर पंजीकरण रद्द होने का खतरा
ग्रीनपीस इंडिया को तमिलनाडु सरकार के रजिस्ट्रार (संगठन) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये इस संस्था के परिचालन और वित्तपोषण पर सवाल उठने के कारण संस्था का पंजीकरण रद्द करने की धमकी दी गई है।