![हरियाणा रोडवेज कंडक्टर की घंटेभर में तीन बार चेकिंग, सदमे में हुर्इ मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8842686920c16a88d2e3ef6bf4a46368.jpg)
हरियाणा रोडवेज कंडक्टर की घंटेभर में तीन बार चेकिंग, सदमे में हुर्इ मौत
हरियाणा रोडवेज के एक कंडेक्टर की एक घंटे में तीन बार चेकिंग की गई। उसके पास नकदी की जांच सार्वजनिक तौर पर कपड़े उतारकर की गई। इससे सदमे में आकर उसकी मौत हो गई। इस पूरे वाकया की निंदा करते हुए हरियाणा रोडवेज के सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।