![कश्मीर: घायल युवक की मौत से मृतकों की संख्या 55 हुई, कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ab1b1b4efbf2f5429ee3edb96fe0a153.jpg)
कश्मीर: घायल युवक की मौत से मृतकों की संख्या 55 हुई, कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी
शुक्रवार को हुई झड़पों में घायल एक युवक की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो जाने से कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 पहुंच गया। वहीं घाटी के कई हिस्सों में आज भी कर्फ्यू जारी है।