![बांग्लादेश में मिला करीब 1200 साल पुराना हिंदू मंदिर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3ebb9a2033635bdedfe5f6a4b3229589.jpg)
बांग्लादेश में मिला करीब 1200 साल पुराना हिंदू मंदिर
जहांगीरनगर विश्वविद्यालय के उत्खनन दल को दीनाजपुर जिले के एक गांव में खुदाई के दौरान एक मंदिर का पता चला है। माना जा रहा है कि यह मंदिर आठवी और नवीं सदी के बीच पाल राजवंश के शासकों ने बनवाया था।