![‘नोटबंदी से सिर्फ 72,800 करोड़ का लाभ मिलने का अनुमान’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e42abc0e601eee65e985ccab4b6b17a9.jpg)
‘नोटबंदी से सिर्फ 72,800 करोड़ का लाभ मिलने का अनुमान’
नोटबंदी से लाखों करोड़ रुपये के राजकोषीय तथा कर लाभ के दावों के बीच एक घरेलू ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि सरकार को इस कदम से सिर्फ 72,800 करोड़ रुपये का ही लाभ होने की संभावना है। इनमें 32,800 करोड़ रुपये करों और जुर्माने से मिलेंगे। वहीं 40,000 करोड़ रुपये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिशेष के स्थानांतरण से मिलेंगे।