गुजरात में वडोदरा की जामा मस्जिद में क्रिकेटर बंधुओं इरफान और युसूफ पठान का परिवार दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को सहेजता है। इस मस्जिद की पहचान पठान बंधु रहे हैं।
अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान जल्द ही जाने-माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म नो बेड ऑफ रोजेज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।