![आजाद बोले, कश्मीर की हिंसा आरएसएस का एजेंडा थोपे जाने का नतीजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/01bbb82a74c0c49741c5e066f9c2012f.jpg)
आजाद बोले, कश्मीर की हिंसा आरएसएस का एजेंडा थोपे जाने का नतीजा
बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने साफ कहा है कि कश्मीर में आररएसएस का एजेंडा थोपे जाने के बाद घाटी के लोग उग्र हो चुके हैं। बुरहान की मौत के बाद जो हिंसा हुई है, उसे एक तरह से एजेंडे की प्रतिक्रिया कहा जा सकता है।