![रमन राघव, 2.0 होने में थोड़ी सी कसर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/57786b09b0d3a7ceb1723fcba5a32045.jpg)
रमन राघव, 2.0 होने में थोड़ी सी कसर
रमन राघव 2.0 अनुराग कश्यप स्टाइल की फिल्म है। यानी लंबी स्क्रिप्ट और एडिटिंग से जूझती हुई फिल्म। फिल्म हिचकाले खाती धीरे-धीरे चलती है और लगता है पता नहीं यह खत्म कैसे होगी। यह तो तय है कि यह फिल्म पूरी तरह अनुराग कश्यप के मुरीदों के लिए ही है।