![करण जौहर की खुशी, सरोगेसी डॉक्टरों का गम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f314f429bede85e51e242f49e0aabd9c.jpg)
करण जौहर की खुशी, सरोगेसी डॉक्टरों का गम
करण जौहर को एकल पापा बनने की दोहरी खुशी भले ही हुई हो लेकिन सरोगेसी (किराए के कोख) की प्रैक्टिस से जुड़ी प्रजनन विशेषज्ञों को उन्होंने ढेर सारा गम दे दिया है। उन्हें लगता है कि उनकी वजह से अब भारत में सरोगेसी का खात्मा तय है। वे करण जौहर को कोस रही हैं। क्या विडंबना है कि जिस विधि ने उन्हें पापा बनने की इतनी खुशी दी, उसी विधि को उन्हीं की वजह से अपूरणीय क्षति भी पहुंचेगी।