![ट्वीट ने टीटीई को सस्पेंड करा दिया, अन्य टिकट चेकर हो जाएं सावधान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67064e23e47eb6d4091371fa1afc5bd0.jpg)
ट्वीट ने टीटीई को सस्पेंड करा दिया, अन्य टिकट चेकर हो जाएं सावधान
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ड़यूटी में लापरवाही करने वाले एक टीटीई को संस्पेड कर दिया हैा अंबाला रेलवे स्टेशन में लाेगों ने सुरेश प्रभु को ट्वीट कर टीटीई की शिकायत की तो कुछ ही मिनट में इसका असर दिख गया। प्रभु ने टीटीई को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।