![लालू ने कहा- खुद को PM मैटेरियल बताने वाले भस्मासुर निकले नीतीश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ae3d594c7deb67c45827e9f28a1d838.jpg)
लालू ने कहा- खुद को PM मैटेरियल बताने वाले भस्मासुर निकले नीतीश
बुधवार को रातभर चले सियासी ड्रामे के बाद जहां नीतीश कुमार ने गुरुवार को छठी बार सीएम पद की और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, वहीं बिहार में जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव ने नीतीश के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।