![जमाखोरों से 5,800 टन दाल जब्त, फिर भी मंहगाई बेकाबू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bd818bcab5a9b4539ba16765ddd1e661.jpg)
जमाखोरों से 5,800 टन दाल जब्त, फिर भी मंहगाई बेकाबू
दाल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ पांच राज्यों में की गयी कार्रवाई में 5,800 टल दालें जब्त की गई है। हालांकि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दालों की कीमतों में वृद्धि जारी है और यह 210 रुपये किलो तक पहुंच गई है।