![लालू का मोदी पर तंज, कहा फकीर अपनी फकीरी बताते नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2493b3b0fec9721fa1c6a549c2f02095.jpg)
लालू का मोदी पर तंज, कहा फकीर अपनी फकीरी बताते नहीं
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खुद को 'फकीर' कहने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह पता होना चाहिए कि फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं फिक्र करते हैंं।