![आईसीआईसीआई बैंक ग्रामीणों को भी देगा सस्ता कर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7de39bfbee4d69a9c2b7b276dfd69cfd.jpg)
आईसीआईसीआई बैंक ग्रामीणों को भी देगा सस्ता कर्ज
निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक ग्रामीण इलाकों में ग्राहकांे को 15 लाख रुपये तक का ऋण आधार दर पर उपलब्ध कराएगा। आधार दर बैंकों की कर्ज पर ली जाने वाली सबसे निम्न ब्याज दर होती है। बैंक महिलाआंे को पहले ही आधार दर पर कर्ज उपलब्ध करा रहा है।