![महाराष्ट्र विधान भवन में भिड़ गए मंत्री-विधायक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d54a82daab7c8f1047e55eb8057e702e.jpg)
महाराष्ट्र विधान भवन में भिड़ गए मंत्री-विधायक
महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास के लिए इसे काले दिन की तरह याद किया जाएगा। एक तरफ विधानभवन में विधायक और मंत्रियों के लिए आदर्श आचारसंहिता के लिए चर्चा की जा रही थी, दूसरी तरफ विधान परिषद सभापति के चेंबर के बाहर एक मंत्री और विधायक के बीच की तू तू मैं मैं, गुत्थम गुत्थी तक जा पहुंची। मामला इस हद तक बढ़ गया कि इन दोनों को एक दूसरे से दूर करने के लिए बाकी विधायकों को मध्यस्थता करनी पड़ी।