![धर्म की ही खाते हैं भागवत, वह और क्या बात करेंगे: कांग्रेस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/077140588d09dc2f8af63ec4c391af44.jpg)
धर्म की ही खाते हैं भागवत, वह और क्या बात करेंगे: कांग्रेस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुओं की आबादी के सिलसिले में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला करते हुए कहा है कि भागवत से इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है।