![उत्तराखंड में अपराधिक छवि व़ाले सबसे ज्यादा भाजपा के उम्मीदवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df46f9da6c7a558442965d94f817730d.jpg)
उत्तराखंड में अपराधिक छवि व़ाले सबसे ज्यादा भाजपा के उम्मीदवार
उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं। कांग्रेस के 17, बसपा के सात, उत्तराखंड क्रांति दल के चार, सपा के दो और 32 निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी अपराधिक आरोप हैं। इन सभी ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले चलने की घोषणा की है।