![पढ़ाई के डर से चार साल तक कमरे में कैद रहे भाई-बहन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a8b945e02cb0e1aa1b633a748b43fb4.jpg)
पढ़ाई के डर से चार साल तक कमरे में कैद रहे भाई-बहन
आज के समय में जहां बच्चे पढ़ाई के दम पर अपने भविष्य को संवारने में जुटे हुए हैं, वहीं शुक्रवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने लोगों को चौंका दिया है। पिछले चार सालों से दो भाई-बहनों ने पढ़ाई के खौफ से खुद को कमरे में बंद कर लिया थ्ाा।