
मायावती ने कहा- मुझे कुछ हुआ तो भाजपा होगी जिम्मेदार
बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज यूपी में सहारनपुर के हिंसा प्रभावित गांव जा रही हैं, जहां पिछले दिनों दलितों के घर जलाए गए थे। सहारनपुर रवाना होने से पहले मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। वह दिल्ली से आज सुबह सहारनपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाली थीं, लेकिन स्थानीय प्रशासन से इजाजत न मिलने पर वह सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुंचेंगी।