![मुझे अगवा किया गया थाः हार्दिक पटेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/210b5273bdf62d2631c5f00b9f063517.jpg)
मुझे अगवा किया गया थाः हार्दिक पटेल
पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल कल पुलिस को चकमा देकर निकल भागने के बाद आज गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के धरांगधारा कस्बे से गुजरने वाले राजमार्ग पर रहस्यमय परिस्थितियों में सामने आ गए और दावा किया कि उन्हें अगवा कर लिया गया था।