![औरंगाबाद हथियार मामले में अबु जुंदाल सहित सात को उम्र कैद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e2387e6a94c4e9882f7952dd35b1d52a.jpg)
औरंगाबाद हथियार मामले में अबु जुंदाल सहित सात को उम्र कैद
मुंबई की विशेष मकोका अदालत ने 2006 के औरंगबाद हथियार मामले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 26/11 का साजिशकर्ता सैयद जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल समेत सात आरोपियों को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले 28 जुलाई को कोर्ट ने 2006 के औरंगबाद हथियार ढुलाई मामले में आज 12 आरोपियों को दोषी करार दिया था।