![मुख्य सूचना आयुक्त को आयुक्तों का तबादला करने की शक्ति है : न्यायालय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4ec1ad21d01ba80a98749167da7ec76e.jpg)
मुख्य सूचना आयुक्त को आयुक्तों का तबादला करने की शक्ति है : न्यायालय
बंबई उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को शक्ति है कि वह आयोग के काम-काज सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सूचना आयुक्तों का तबादला एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में कर सकता है।