![ट्रंप ने की न्यायाधीश की आलोचना, दी खतरे की चेतावनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cbcd2b0f75b0a9fb167f26d66e4833fc.jpg)
ट्रंप ने की न्यायाधीश की आलोचना, दी खतरे की चेतावनी
सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को अदालत द्वारा रोक दिए जाने पर राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यायपालिका की आलोचना तेज कर दी है और कहा है कि यदि कुछ होता है तो उसका दोष संघीय न्यायाधीश और अदालत पर लगाया जाना चाहिए।