![सीओए का खुलासा, बीसीसीआई पदाधिकारियों ने ढाई साल में खर्च किए 3 करोड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1b7aa13c65f5cef395932ce5177c95cc.jpg)
सीओए का खुलासा, बीसीसीआई पदाधिकारियों ने ढाई साल में खर्च किए 3 करोड़
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष और अप्रैल के बाद तीन माह में अमिताभ और अनिरुद्ध ने बोर्ड के कोष से क्रमश: 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपये खर्च किए।