![सर्जिकल स्ट्राइक का मुख्य श्रेय तो प्रधानमंत्री को ही जाता है : पर्रिकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1916b8d6d6fba8eea2618aa3b8404740.jpg)
सर्जिकल स्ट्राइक का मुख्य श्रेय तो प्रधानमंत्री को ही जाता है : पर्रिकर
लक्षित हमलों के श्रेय को लेकर हो रही राजनीति के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा है कि संदेह जताने वाले लोगों समेत सभी भारतीय इस सर्जिकल अभियान का श्रेय ले सकते हैं जिसे अंजाम सैन्य बलों ने दिया है ना कि किसी राजनीतिक पार्टी ने।