![लापता विमान एएन-32 के मलबे या जीवित बचे लोगों का अब तक कोई पता नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67255b6def36d31dea993c66227a1c2c.jpg)
लापता विमान एएन-32 के मलबे या जीवित बचे लोगों का अब तक कोई पता नहीं
भारतीय वायुसेना के लापता परिवहन विमान एएन-32 की जारी व्यापक खोज के बीच तटरक्षक बल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अब तक इस विमान के मलबे या जीवित बचे लोगों का कोई पता नहीं चला है। इस विमान के लापता होने का आज चौथा दिन है।