बॉलीवुड फिल्मकार मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंदु सरकार' को सुप्रीम कोर्ट से रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पिछले दिनों काफी विवादों में रहने वाली इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
बॉलिवुड स्टार एक्टर अनिल कपूर एक ओर जहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी अगली फिल्म 'नो एंट्री 2' को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
जोधपुर कोर्ट ने आज बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अब अंतिम बहस का फैसला लिया है। मामले की अंतिम सुनवाई के लिए कोर्ट ने 22 जुलाई की तारीख तय की है। कोर्ट ने सलमान ख्ाान को छह जुलाई को व्यक्तिगत रुप से पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वे आज (छह जुलाई) को पेश नहीं हुए।
चुनाव आयोग ने आज अपने अंतरिम आदेश में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में आम आदमी पार्टी की दलीलें खारिज कर दी हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि विधायकों पर इस मामले को लेकर केस चलता रहेगा। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही विधायकों के विवादित पद पर नियुक्ति को अवैध ठहरा चुका है।
बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून यानि कल रिलीज होने वाली है। लंबे समय से चर्चा में रहने वाली इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। सलमान खान पिछले कई दिनों से इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं।