![कई हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट से धारा 377 को रद्द करने की मांग की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f26d49272673cf2e476ac69202a74d13.jpg)
कई हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट से धारा 377 को रद्द करने की मांग की
समलैंगिक (एलजीबीटी) समुदाय का हिस्सा होने का दावा करने वाली कुछ मशहूर हस्तियों ने उच्चतम न्यायालय का रूख कर आईपीसी की धारा 377 को रद्द करने की गुहार लगाई है। आईपीसी की धारा 377 के तहत देश में समलैंगिकता एक दंडनीय अपराध है। इस अर्जी पर कल सुनवाई होने की संभावना है।