![सोनिया ने लालू को लगाया फोन, राष्ट्रपति चुनाव पर की चर्चा!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cf1042ea1c438d8305e027ebec65db9c.jpg)
सोनिया ने लालू को लगाया फोन, राष्ट्रपति चुनाव पर की चर्चा!
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजद प्रमुख लालू यादव से फोन पर बात की है। चर्चा है कि सोनिया गांधी ने लालू से राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में बातचीत की । इन दिनों राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सोनिया गांधी काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं।