![मुख्यमंत्रियों ने कहा, गरीबों को स्मार्टफोन खरीदने को 1,000 की सब्सिडी दी जाए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5802b4696c50979268699834784b6820.jpg)
मुख्यमंत्रियों ने कहा, गरीबों को स्मार्टफोन खरीदने को 1,000 की सब्सिडी दी जाए
डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन पर गठित मुख्यमंत्रिायों की समिति ने कर दायरे से बाहर के लोगों तथा छोटे दुकानदारों को स्मार्ट फोन की खरीद पर 1,000 रुपये की सब्सिडी देने का सुझाव दिया है। इसके अलावा समिति ने बैंकों से 50,000 रुपये से अधिक की निकासी पर नकद लेनदेन कर लगाने की सिफारिश की है।