![फोन टैपिंग पर चंद्रबाबू नायडू और चंद्रशेखर राव में ठनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9530502910c7008e7817b25638d2614c.jpg)
फोन टैपिंग पर चंद्रबाबू नायडू और चंद्रशेखर राव में ठनी
चंद्रबाबू नायडू का एक ऑडियो टेप सामने आने के बाद 'नोट के बदले वोट' विवाद में नया मोड़ आ गया है। नायडू समर्थकों ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग के मामले दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं। जबकि चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं।