![आरबीआई ने दिया ब्याज दरों में कटौती के संकेत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/952bdf44c58d47b0cfc56cc94edda34d.jpg)
आरबीआई ने दिया ब्याज दरों में कटौती के संकेत
रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने नीतिगत दर में कटौती का संकेत देते हुए कहा है कि केंद्रीय बैंक अभी भी समायोजन के दौर में है और मुद्रास्फीति तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों के आधार पर आगे निर्णय करेगा।