बांग्लादेश के अधिकारियों ने एक हाई स्कूल के हिंदू प्रधानाचार्य को आज उनके पद पर बहाल कर दिया। अधिकारियों ने माना उनकी बर्खास्तगी अवैध थी। बर्खास्त शिक्षक से उठक-बैठक करा कर उसका अपमान करने वाले सांसद के खिलाफ पूरे देश में हजारों शिक्षकों ने रैलियां निकालीं।
आलिया भट्ट भारत के राष्ट्रपति को नहीं जानती यह तो सभी को पता है लेकिन वह कोई अच्छा डांस कर रहा है या कोई बढ़िया गा रहा है यह बताने में भी डरती हैं। एक कार्यक्रम में आलिया ने कहा कि वह छोटी हैं सो किसी भी डांस या गाने के शो में जज बनने के बारे में अभी सोच नहीं सकती हैं।