![किसानों की मौत के विरोध में आज मध्य प्रदेश बंद, राहुल को नहीं मिली मंदसौर आने की अनुमति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f537b09034bc673e89c6f47f21cae102.jpg)
किसानों की मौत के विरोध में आज मध्य प्रदेश बंद, राहुल को नहीं मिली मंदसौर आने की अनुमति
मध्य प्रदेश के मंदसौर में 6 किसानों की मौत के बाद राजनीति गर्म हो गई है। पुलिस फायरिंग में हुई किसानों की मौत को के विरोध में बुधवार को मध्य प्रदेश बंद रखा गया है। कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए राज्य भर में बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पीड़ित परिवारों से मिलने मंदसौर जाने वाले थे। लेकिन प्रशासन ने इजाजत देने से इनकार कर दिया।