![पीएम से नहीं मिल पाए तमिलनाडु के किसानों का नार्थ ब्लाक में कपड़े उतारकर प्रदर्शन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dd7d2ff0b41930e22ca3dc92f48f91de.jpg)
पीएम से नहीं मिल पाए तमिलनाडु के किसानों का नार्थ ब्लाक में कपड़े उतारकर प्रदर्शन
तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ना हो पाने के बाद विरोध में पीएमओ के पास कपड़े उतारकर दौड़ लगाई। प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया। कुछ किसान कपड़े उतारकर सड़क पर लोटने लगे, जिन्हें पुलिसवाले खींचकर ले गए।