![याकूब की फांसी पर सियासत तेज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9bd7832ba2ce9faf786ada0ae88c931a.jpg)
याकूब की फांसी पर सियासत तेज
मुंबई के 1993 के बम धमाकों के आरोपी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन की फांसी पर यूं तो पिछले कई दिनों से राजनीति जमकर हो रही है मगर गुरुवार को उसे फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद तो जैसे नेताओं में बयानबाजी की होड़ ही लग गई।