![पुछल्ले बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया : कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/874b97c418881b4ccce72f6e720ba365.jpg)
पुछल्ले बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया : कोहली
गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि वह उनकी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम की ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत के दौरान न्यूजीलैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया। कोहली ने भारत की पहले टेस्ट मैच में 197 रन से जीत के बाद कहा, टेस्ट क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण चीज निचले क्रम में मजबूत बल्लेबाजी होती है जो उपयोगी योगदान दे सके और इस क्षेत्र में हम गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं।