!['लाल गलियारे में विकास' पर आउटलुक हिंदी संवाद कार्यक्रम आयोजित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d52f347cdb9496472cf2e8aa6f87bf52.jpg)
'लाल गलियारे में विकास' पर आउटलुक हिंदी संवाद कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को आउटलुक हिंदी पत्रिका की तरफ से लाल गलियारे में विकास विषय पर संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग ले रहे अतिथियों ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों को शिक्षा और विकास देकर ही इस समस्या को खत्म किया जा सकता है।