![एफटीआईआई मामला: बातचीत फिर फेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3af976a10ce57532a29bbdf02626a567.jpg)
एफटीआईआई मामला: बातचीत फिर फेल
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद से अभिनेता गजेंद्र चौहान को हटाने की छात्रों की मांग को लेकर 100 दिन से अधिक समय से जारी गतिरोध समाप्त करने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों और एफटीआईआई छात्रों के बीच आज ताजा दौर की बैठक असफल रही।