 
 
                                    असुरक्षा से आती सफलता
										    मकबूल, लाइफ इन ए मेट्रो, द नेमसेक, द लंच बॉक्स, जुरासिक वल्र्ड और लाइफ इन पाई जैसी फिल्मों में काम करने वाले इरफान खान हाल ही में तलवार में एक पुलिस अफसर की भूमिका में छाए हुए हैं। आने वाली फिल्म जज्बा में भी ऐश्वर्या राय के साथ नजर आएंगे।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    