![केजरीवाल और आप नेता अदालत में पेश हुए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c9428e3d0afb72798571712f717e6e33.jpg)
केजरीवाल और आप नेता अदालत में पेश हुए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अन्य आप नेता यहां पिछले साल एक आंदोलन के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जनसेवकों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से रोकने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए।