![आप से निलंबित अमानतुल्लाह को विधानसभा समिति में मिली अहम जिम्मेदारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5a6aecb7f6660562dd2256b6650b477.jpg)
आप से निलंबित अमानतुल्लाह को विधानसभा समिति में मिली अहम जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास की नाराजगी के बाद निलंबित किए गए विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें विधानसभा की समितियों में कई अहम पदों पर रखा गया है।