![मारुति सुजुकी की नई इग्निस लॉन्च, 6 हजार कारों की बुकिंग हुई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a6ca04263a35c17b34d10a93a671a150.jpg)
मारुति सुजुकी की नई इग्निस लॉन्च, 6 हजार कारों की बुकिंग हुई
मारुति सुजुकी की नई इग्निस लॉन्च हो चुकी है। 1 जनवरी से अब तक इस कार ने 6 हजार कारों की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया। इग्निस को मार्किट में उम्दा रिस्पोंस मिल रहा है। ऐसे में यह कार एक लम्बी पारी खेलने का पूरा दम रखती है। इस समय मारुति के तरकश में तक़रीबन हर सेगमेंट के लिए कारें हैं ऐसे में नई इग्निस को लॉन्च करके कंपनी ने अपने तरकश की शोभा बढ़ा दी है।