![समीक्षा - दिलवाले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fd092905113ce0fb470df66795b6e804.jpg)
समीक्षा - दिलवाले
दिलवाले सच में दिलवालों की फिल्म है। इतना झेलने के लिए बड़ा दिल चाहिए। काली बनाम राज (शाहरूख खान) और राज बनाम काली के बीच चलती इस फिल्म में मीरा (काजोल), वीर (वरुण धवन) और इशिता (श्रुति सेनन) हैं। गोवा में फिल्म शुरू होकर बुल्गारिया में फ्लैश बैक में पहुंच जाती है। फिर गोवा और हैप्पी एंडिंग।