![इसरो 16 दिसंबर को सिंगापुर के छह प्रक्षेपास्त्र छोड़ेगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bd35ede04bf4bbff21f7b8296cd4652a.jpg)
इसरो 16 दिसंबर को सिंगापुर के छह प्रक्षेपास्त्र छोड़ेगा
भारत से अगले हफ्ते सिंगापुर निर्मित छह सेटेलाइट प्रक्षेपित किए जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 625 किलो वजन वाले इन प्रक्षेपास्त्रों को पोलर सेटेलाइट लांच व्हिकल (पीएसएलवी) रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।