![वित्तीय मॉडल मीडिया की चुनौती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b107ae5b0f88fd7e24843cdf8e75b181.jpg)
वित्तीय मॉडल मीडिया की चुनौती
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि समुचित वित्तीय मॉडल का अभाव कई मीडिया संगठनों के लिए एक वास्तविक चुनौती बनी हुई है। यह स्थिति न सिर्फ समाचार की विषय वस्तु को प्रभावित करती है बलिक पेड न्यूज जैसी समस्या का भी मार्ग प्रशस्त करती है।