![अखिलेश को चाचा का झटका, मुख्तार की पार्टी का हुआ सपा में विलय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9fc3eab006e0bf101c31d59b11657944.jpg)
अखिलेश को चाचा का झटका, मुख्तार की पार्टी का हुआ सपा में विलय
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) का विलय हो गया है। सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज दावा किया कि पार्टी में कौएद का विलय पहले ही हो चुका है और इसे लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है।