![फ्रांस: नीस में हुए हमले में चार लोग हिरासत में, आईएस ने ली घटना की जिम्मेदारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/422d4234d95eebea5224fb189a6b04d2.jpg)
फ्रांस: नीस में हुए हमले में चार लोग हिरासत में, आईएस ने ली घटना की जिम्मेदारी
फ्रांस के नीस शहर में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। नीस में बास्तील दिवस के मौके पर जुटी भीड़ में ट्रक घुसा कर एक ट्यूनीशियाई ने 84 लोगों की जान ले ली थी। पुलिस ने हमलावर ट्यूनिशियाई व्यक्ति से संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।